पंचकूला: हरियाणा बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ सोमवार को पंचकूला के सेक्टर-2 में स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. इस अवसर पर पंचकूला भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भाजपा का फूलों और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया.
इस अवसर पर हरियाणा भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जहां साधारण कार्यकर्ता कभी भी असाधारण बना सकता है. उन्होंने बताया कि बीजेपी में कई ऐसे बड़े नेता हुए हैं जिन्हें पार्टी ने अवसर दिया है. ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी में ही बिना साधन संपन्न के लोग चुनाव लड़ सकते हैं.
'बीजेपी का हर कार्यकर्ता जनता के लिए उपलब्ध रहे'
ओपी धनखड़ ने कहा कि उन्हें ऐसे समय में जिम्मेदारी मिली है जब पूरा देश एक महामारी की लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि उनका कार्यकर्ता हर समय जनता के लिए उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि ये उनकी कोशिश रहेगी कि वो खुद भी हर समय लोगों के लिए उपलब्ध रहें.