हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पार्टी डूबती देख पलटे ओपी चौटाला! कार्यकर्ताओं से बोले- किसी भी तरह से पुराने कार्यकर्ताओं को मना कर लाएं - ओपी चौटाला पंचकूला

ओपी चौटाला ने इस दौरान अपने पोते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि अगर आज वो इनेलो में होता तो मुख्यमंत्री होता. विस्तार से पढ़ें

op chautala said to workers convince old workers
ओपी चौटाला, इनेलो सुप्रीमो

By

Published : Jan 2, 2020, 7:46 PM IST

पंचकूला:इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला पंचकूला में पहुंचे जहां उन्होंने इनेलो पार्टी को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी को छोड़ कर गए पुराने साथियों को वापस मनाकर पार्टी में लाएं. हालांकि चुनाव से पहले जेल से बाहर आए ओपी चौटाला ने कहा था कि किसी भी हालत में पार्टी छोड़ कर गए कार्यकर्ताओं को दोबारा सदस्यता नहीं दी जाएगी.

दुष्यंत चौटाला पर कटाक्ष करते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि बीते साल पार्टी से कुछ स्वार्थी लोग अपना स्वार्थ के लिए पार्टी को छोड़ गए, उन्होंने कहा कि अगर दुष्यंत इनेलो पार्टी में रहता तो आज उप-मुख्यमंत्री की जगह मुख्यमंत्री होता.

ओपी चौटाला बोले किसी भी तरह से पुराने कार्यकर्ताओं को मना कर लाएं, देखिए रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि मेरी सजा समापत होने पर भी मुझे रिहा नहीं किया जा रहा. उनका कहना है कि जेल मैनुएल के तहत 60 साल से ऊपर और अस्वथ्य कैदी को रिहा किया जाता है, लेकिन उनकी 85 साल उम्र होने पर भी रिहा नहीं किया जा रहा.

इसे पढ़ें-PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

ओपी चौटाला को HC से मिली फरलो
जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से दो हफ्ते की फरलो मिली है. चौटाला को यह फरलो स्वास्थ्य कारणों का हवाला देने पर मिली है. कोर्ट ने चौटाला की जेल से रिहाई पर कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार को आदेश दिए थे. अभी यह मामला दिल्ली सरकार के पास विचाराधीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details