हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चोरों के हौसले बुलंद ! थाने से मात्र 50 कदम की दूरी पर तोड़े दुकान के ताले - etv bharat

आये दिन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं और पुलिस प्रशासन के सारे दावे धरे के धरे रह जा रहे हैं. अब पिंजौर में चोरों ने थाने से मात्र 50 कदम की दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस स्टेशन से कुछ मीटर दूरी पर ही दिया चोरी की वारदात को अंजाम

By

Published : Jul 15, 2019, 10:17 AM IST

पंचकूला: पिंजौर में एक चोर ने रविवार की रात पिंजौर थाना क्षेत्र से सिर्फ 50 कदम की दूरी पर स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी.

दुकान के मालिक परमानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि वे बीती रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद करके गये थे. रात करीब तीन बजे चोर ने इस चोरी को अंजाम दिया. चोर ने दुकान के ताले तोड़ दुकान में रखे करीब 16 हजार रुपये से बने नोटों के हार ( शादियों के लिए बनाए हुए ) और गल्ले में रखे करीब दो हजार रुपये पर अपना हाथ साफ कर दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

दुकान मालिक ने जब सुबह दुकान का शटर खुला देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वारदात की सूचना मिलने पर पिंजौर पुलिस थाना से जांच टीम मौके पर पहुंची.

जानकारी देते हुए पुलिस जांच अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह इस चोरी की सूचना मिली. दुकानदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पास वाली दुकान से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:21 जुलाई तक रेलवे में चलेगा इंटरलॉकिंग का काम, कई ट्रेनें होंगी बाधित, देखिए नया शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details