पंचकूला: विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को कक्षा पहली से कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट के संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं.
विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जारी नोटिस में बताया है कि कक्षा पहली से आठवीं सत्र 2020-2021 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 26 मार्च 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक किया जाना है. विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि अपने अधीनस्थल सभी विद्यालय मुखियाओं को निर्देशित करें कि वह अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को निम्नलिखित डेट शीट नोट करवाएं और निम्न दिशा निर्देशों अनुसार वार्षिक परीक्षाएं संपन्न करवाना सुनिश्चित करें.
विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए आदेश ये भी पढ़ें-गोहाना की अनाज मंडी में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
दिशा निर्देशों में कहा गया है कि -
1) कक्षा पहली तथा दूसरे की वार्षिक परीक्षाओं के लिए अध्यापक अपने स्तर पर विद्यालय में 30 अंकों का मौखिक टेस्ट ऑनलाइन लेंगे, इसके लिए विद्यार्थियों के माता-पिता की लिखित स्वीकृति अनिवार्य होगी और जिन विद्यार्थियों के माता-पिता की स्वीकृति प्राप्त नहीं होती ऐसे में अध्यापक उनका मौखिक टेस्ट दूरभाष के माध्यम से लेंगे.
2) कक्षा तीसरी से आठवीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं अवसर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन करवाई जाएंगी, इन कक्षाओं के प्रश्नपत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से डेटशीट अनुसार अवसर ऐप पर सुबह 5 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगे.
3) कक्षा तीसरी से आठवीं के प्रत्येक विषय के लिए 30 वस्तुनिष्ठ प्रसन्न हो गए तथा सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है, यदि सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए जाते हैं तो विद्यार्थी द्वारा पेपर सबमिट नहीं किया जा सकेगा.
विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए आदेश 4) कक्षा तीसरी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए अवसर ऐप पर परीक्षा देने से पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अवसर ऐप को अपडेट करना अनिवार्य है अन्यथा वे परीक्षा नहीं दे पाएंगे. ये भी पढ़ें-फतेहाबाद के विधायक दुडा राम ने कोरोना वैक्सीन लगवाई
5) कक्षा छठी से आठवीं के जो विषय जैसे संस्कृत, उर्दू तथा ड्राइंग डेटशीट में वर्णित नहीं है, उनकी परीक्षा अध्यापक अपने स्तर पर ऑनलाइन ले सकते हैं. इसके लिए वे व्हाट्सएप, ज़ूम इत्यादि एप का प्रयोग कर सकते हैं.