हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: मामूली कहासुनी को लेकर हुआ झगड़ा, एक युवक की मौत - panchkula news

पंचकूला में देर रात तीन युवकों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

one man murdered panchkula
one man murdered panchkula

By

Published : Nov 28, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:56 PM IST

पंचकूला: राजीव कॉलोनी में देर रात तीन युवकों में हुए झगड़े के दौरान एक युवक की हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुधीर है. गिरफ्तार किए गए सुधीर नामक युवक को पुलिस रविवार को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेगी.

बता दें कि 27 नवंबर की रात को तीन युवकों में झगड़ा हुआ था. जिसमें से रवि और दीपू नामक युवक को सुधीर नामक युवक ने चाकू मार दिया था. इस दौरान चाकू लगने से रवि नामक युवक की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि तीनों युवकों का मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था और ये झगड़ा राजीव कॉलोनी की एक गली में हुआ था.

ये भी पढ़ें:पंचकूला: पंजाब के नवाशहर में स्वास्थ्य विभाग ने लिंग जांच के आरोप में 7 लोगों पर किया मामला दर्ज

मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि गुस्से में सुधीर नामक युवक ने अपने दोनों दोस्तों रवि और दीपू पर चाकू से हमला कर दिया. झगड़े में रवि की मौके पर ही मौत हो गई थी और दीपू को घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल में ले जाया गया था. जहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया था. देखना ये रहेगा कि आरोपी सुधीर को पुलिस रविवार को कोर्ट में पेश करके कितने दिनों की रिमांड लेती है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details