हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत

पेट्रोल खत्म होने पर बाइक को पैदल पेट्रोल पंप तक ले जा रहे युवक को पीछे से कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. कार सवार मौके से फरार हो गया.

कार और बाइक की टक्कर

By

Published : Aug 12, 2019, 4:14 PM IST

पंचकूला: कालका थाना क्षेत्र के तहत रामपुर सीयूडी में बीती रात करीब डेढ़ बजे सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक बाइक की पेट्रोल खत्म होने पर पैदल ही पेट्रोल पंप तक ले जा रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ.

कार और बाइक की टक्कर की टक्कर में एक युवक की मौत

जब युवक पैदल बाइक को सड़क पर ले जा रहा था, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

युवक को अस्पताल में कराया भर्ती

हादसे के समय बाइक सवार के अन्य तीन दोस्त कुछ दूर साथ-साथ चल रहे थे. जिन्होंने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुशील को कालका स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

जांच अधिकारी सुरेंदर कुमार ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी. मृतक युवक हिमाचल का रहने वाला है, उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी में रखवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details