हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में कोरोना के 113 नए मामले आए सामने, 1 मरीज की हुई मौत - पंचकूला न्यू कोरोना केस अपडेट

रविवार को पंचकूला में कोरोना के 113 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या एक हजार को पार कर गई है. इसके अलावा एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है.

one death and 113 new corona case found in panchkula
one death and 113 new corona case found in panchkula

By

Published : Sep 27, 2020, 8:05 PM IST

पंचकूला: कोरोना को लेकर पंचकूला की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है. रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. रविवार को भी पंचकूला में 113 लोग कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं. वहीं एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है.

इसकी पुष्टि नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने की है. उन्होंने बताया कि 113 नए मामले सामने आए हैं. सीएमओ ने बताया कि जिस कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है वो मरीज पंचकूला के गांव नग्गल का रहने वाला था. उसकी उम्र 55 वर्ष थी. उन्होंने बताया कि ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जो कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आए थे.

उन्होंने बताया कि पंचकूला में जो 113 कोरोना ग्रस्त मरीज पाए गए हैं. उनमें से अधिकतर मरीज एसिंप्टोमेटिक हैं. सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में अब तक 7,691 लोग कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं, जिसमें से पंचकूला के 5,730 मरीज हैं. इस समय पंचकूला में 1,047 कोरोना के एक्टिव केस हैं. सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में अब तक 80 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- भिवानी: प्रशासन की अनदेखी से परेशान लोगों ने खुद उठाया सफाई का जिम्मा

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि इन 113 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारन्टीन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details