पंचकूला: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला लगातार कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. पैरोल पर बाहर आये ओपी चौटाला समय बर्बाद न करते हुए हर दिन कार्यकर्ताओं में जान फूंकने में जुटे हुए हैं. साथ ही उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.
JJP पर बरसे ओपी चौटाला, बोले- जिनका चुनाव चिन्ह ही जूता हो, वो जूतम पैजार हो रखे हैं - panchkula news
शुक्रवार को इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने पंचकूला में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में ओपी चौटाला ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.
ओपी चौटाला का जेजेपी पर निशाना
ओपी चौटाला ने जेजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनका चुनाव चिन्ह ही जूता हो, वो जूतम पैजार हो रखे हैं. इस मुहावरे से उनका मतलब साफ था कि जेजेपी में आपस में लोग भीड़े हुये हैं वो क्या चुनाव लड़ेंगे.
सीएम और भूपेंद्र हुड्डा को सुनाई खरी-खोटी
वहीं सीएम पर वार करते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि सीएम को सीएम की कार्यशैली का ही नहीं पता. उन्होंने कहा कि मेरी बात अगर सीएम को बुरी लगे तो व्यवस्था सुधारें सीएम. साथ ही कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि अगर हुड्डा को पता था कि मोदी लहर है तो बाप-बेटा चुनाव क्यों लड़े.