हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: 8 करोड़ के बिजली घर में लगाए गए पुराने ट्रांसफार्मर - कंडम ट्रांसफार्मर सब स्टेशन पंचकूला

शिकायत मिलने पर पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता टपरियां गांव पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माणधीन बिजली घर का जायजा लिया. इस दौरान प्रोजेक्ट में कई अनियमितताएं नजर आईं. कई प्वाइंट जले हुए मिले और कई मशीनों में पूरे उपकरण ही नहीं थे.

old transformers installed at power station in panchkula
पंचकूला: 8 करोड़ के बिजली घर में लगाए गए पुराने ट्रांसफार्मर

By

Published : Sep 29, 2020, 7:15 AM IST

पंचकूला: हरियाणा बिजली निगम में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. पंचकूला जिले के टपरियां गांव में 8.08 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे 66 केवी बिजली स्टेशन में पुराने और कंडम उपकरण लगाए गए हैं. भ्रष्टाचार का खुलासा तब हुआ, जब पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता इस बिजली घर का जायजा लेने टपरियां गांव पहुंचे.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने देखा कि 66 केवी बिजली स्टेशन में जले हुए ट्रांसफार्मर, पुराने पैनल और वायर पेंट करके लगाए गए थे. जबकि कई उपकरणों पर धूल की मोटी परत जमी हुई थी और कई जगह से इनका पेंट भी उतरा हुआ था. विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता से फोन पर बातचीत कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए.

8 करोड़ के बिजली घर में लगाए गए पुराने ट्रांसफार्मर

ये भी पढ़िए:पंजाब, हरियाणा और यूपी में पराली जलाने पर रोक की मांग, HC ने मांगा जवाब

19 नवंबर 2019 में पूरा होना था प्रोजेक्ट

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस मामले में आरोपी अधिकारियों को विधानसभा की जन स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली और लोक निर्माण कार्यों संबंधी विषय समिति के सामने भी तलब किया जाएगा.

बता दें कि पंचकूला टपरियां गांव के लोग चार साल से यहां 66 केवी बिजली घर का निर्माण करने की मांग कर रहे थे. इस बिजली घर से आसपास के 12 गांवों में बिजली की आपूर्ति की जानी है. 8.08 करोड़ रुपये की लागत वाला ये बिजली घर 2019 तक तैयार होना था, लेकिन निर्धारित समय सीमा निकलने के बाद भी ये पूरा नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details