पंचकूला: हरियाणा बिजली निगम में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. पंचकूला जिले के टपरियां गांव में 8.08 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे 66 केवी बिजली स्टेशन में पुराने और कंडम उपकरण लगाए गए हैं. भ्रष्टाचार का खुलासा तब हुआ, जब पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता इस बिजली घर का जायजा लेने टपरियां गांव पहुंचे.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने देखा कि 66 केवी बिजली स्टेशन में जले हुए ट्रांसफार्मर, पुराने पैनल और वायर पेंट करके लगाए गए थे. जबकि कई उपकरणों पर धूल की मोटी परत जमी हुई थी और कई जगह से इनका पेंट भी उतरा हुआ था. विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता से फोन पर बातचीत कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़िए:पंजाब, हरियाणा और यूपी में पराली जलाने पर रोक की मांग, HC ने मांगा जवाब