हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूलाः आरटीआई में खुलासा, मरने के बाद भी आ रही 17 लोगों की बुढ़ापा पेंशन - पंचकूला भ्रष्टाचारा समाचार

पंचकूला में आरटीआई से बड़ा खुलासा हुआ है. यहां करीब 17 लोगों की बुढ़ापा पेंशन मरने के बाद भी आ रही है.

Old age pension after death in panchkula
Old age pension after death in panchkula

By

Published : Jan 11, 2020, 7:00 PM IST

पंचकूला:रायपुररानी क्षेत्र में एक बड़ा भृष्टाचार का मामला सामने आया है. जहां आरटीआई से खुलासा हुआ है कि मरने के बाद भी 17 लोगों की बुढ़ापा पेंशन आ रही है. आरटीआई लगाने वाले छोटा त्रिलोकपुर निवासी बशेसर नाथ का कहना है कि आरटीआई के माध्यम से उन्हें पता चला है कि उनकी माता की मृत्यु हुए तीन साल हो चुके है लेकिन फिर भी उनकी मृत्यु के बाद कई महीने बुढ़ापा पेंशन आती रही.

मरने के बाद भी आ रही पेंशन

जब इस बारे में खेतपुराली वाली पोस्ट आफिस में कार्यरत कर्मचारी संजय कुमार शर्मा से बात की गई तो तो उन्होंने सभी आरोपो को नकारते हुए कहा कि स्थानीय पोस्ट आफिस स्तर पर कोई धांधली नहीं हुई है. किसी भी मृतक की पेंशन वितरित नहीं की गई. हम मारने वाले पेंशन धारक के बारे में फोन पर समाज कल्याण कार्यालय में सूचित कर देते हैं. अगर फिर भी किसी के खाते में मरने के बाद पेंशन आ है तो वो निकाली नहीं गई है.

आरटीआई में खुलासा, मरने के बाद भी आ रही 17 लोगों की बुढ़ापा पेंशन

ये भी पढ़ें:- करनाल: रसूखदारों के अवैध कब्जे पर मेहरबान नगर निगम? गरीबों के आशियाने पर चलाया 'पीला पंजा'

प्रशासन की लापरवाही

इस धांधली ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. अब देखने वाली बात होगी कि कितने दिनों में इस मामले की जांच प्रशासन की ओर से की जाती है और मामले में क्या सचाई निकलकर सामने आएगी? हरियाणा में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी इस तरह के कई मामले आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- ईटीवी भारत की खबर का असर, बिजली चोरी के आरोपी अधिकारियों पर होगी विभागीय कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details