पंचकूला:रायपुररानी क्षेत्र में एक बड़ा भृष्टाचार का मामला सामने आया है. जहां आरटीआई से खुलासा हुआ है कि मरने के बाद भी 17 लोगों की बुढ़ापा पेंशन आ रही है. आरटीआई लगाने वाले छोटा त्रिलोकपुर निवासी बशेसर नाथ का कहना है कि आरटीआई के माध्यम से उन्हें पता चला है कि उनकी माता की मृत्यु हुए तीन साल हो चुके है लेकिन फिर भी उनकी मृत्यु के बाद कई महीने बुढ़ापा पेंशन आती रही.
मरने के बाद भी आ रही पेंशन
जब इस बारे में खेतपुराली वाली पोस्ट आफिस में कार्यरत कर्मचारी संजय कुमार शर्मा से बात की गई तो तो उन्होंने सभी आरोपो को नकारते हुए कहा कि स्थानीय पोस्ट आफिस स्तर पर कोई धांधली नहीं हुई है. किसी भी मृतक की पेंशन वितरित नहीं की गई. हम मारने वाले पेंशन धारक के बारे में फोन पर समाज कल्याण कार्यालय में सूचित कर देते हैं. अगर फिर भी किसी के खाते में मरने के बाद पेंशन आ है तो वो निकाली नहीं गई है.