पंचकूला:सोमवार को भारी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता पंचकूला पहुंचे और उन्होंने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का घेराव किया. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के दफ्तर में दाखिल हो गए, जिसके बाद हरियाणा एनएसयूआई के प्रधान दिव्यांशु बुद्धिराजा को पंचकूला पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया.
बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता ग्राम सचिव परीक्षा लीक होने के साथ-साथ परीक्षा के रद्द होने से नाराज थे. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को हरियाणा सुपर स्कैन कमीशन का नाम दिया और जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़िए:सरकारी विभागों सहित 44 प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस जारी, एक सप्ताह में मांगा जवाब