पंचकूला: सैक्टर-16 स्थित राजीव कॉलोनी में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. नव विवाहिता ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. प्रथम दृष्टि से आत्महत्या करने का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है.
पंचकूला: नवविवाहिता ने घर में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या - panchkula suicide case
पंचकूला सैक्टर-16 में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है मृतका ने सुसाइड घरेलू कलह के कारण की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Newly married commits suicide by hanging the house in panchkula
बताया जा रहा है कि युवती की करीब 8 महीने पहले ही शादी हुई थी और अब अचानक उसने घर में आत्महत्या कर ली. मृतका के आत्महत्या करने के बारे में उस समय पता चला जब परिवार वाले घर पहुंचे.
उन्होंने उसे फंदे से लटका देखा, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सैक्टर-16 स्थित नागरिक अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.