हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों ने ली शपथ, ज्ञानचन्द गुप्ता भी रहे मौजूद - पंचकूला शपथ ग्रहण समारोह

मंगलवार को पंचकूला के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को शपथ दिलवाई गई. शपथ ग्रहण के दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता भी उपस्थित रहे.

panchkula oath ceremony
पंचकूला के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों ने ली शपथ

By

Published : Jan 5, 2021, 9:12 PM IST

पंचकूला:अंबाला मंडल की आयुक्त दीप्ती उमाशंकर ने सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्रामगृह के सभागार में नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को शपथ दिलवाई. शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता भी उपस्थित रहे. इस मौके पर अंबाला मंडल की आयुक्त ने भी कुलभूषण गोयल को महापौर की शपथ दिलवाई.

समारोह में महापौर एवं पार्षदों ने विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्वा रखने और कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निवर्हन करने का शपथ ली. पार्षद सोनिया सूद और पार्षद परमजीत कौर ने पंजाबी में शपथ ली तो बाकी सभी पार्षदों ने हिन्दी में शपथ ली.

शपथ लेने के बाद महापौर कुलभूषण गोयल ने पंचकूला की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पंचकूला की जनता के आशीर्वाद से ही वो महापौर पद की शपथ ले पाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में बर्ड फ्लू का अलर्ट, पंचकूला में लाखों मुर्गियों की हुई मौत

इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि में आज बहुत खुश हूं क्योंकि पहले पंचकूला के विकास में वो अकेले थे, लेकिन अब पंचकूला के विकास को आगे बढ़ाने के लिए वो अकेले नहीं रहे. उन्होंने कहा कि वो महापौर और पार्षदों से साथ मिलकर पंचकूला के विकास के लिए काम करेंगे और जो जन समस्या हैं उनका समाधान सब मिलकर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details