पंचकूला: हरियाणा वेयर हाउसिंग के नव नियुक्त चैयरमैन नयन पाल रावत ने आज अपना पदभार संभाला. इस मौके पर हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने नव नियुक्त चैयरमैन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
पृथला से विधायक नयन पाल रावत ने आज हरियाणा वेयर हाउसिंग के चैयरमैन का पदभार संभाला. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनमें जो आस्था व्यक्त की है और उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसका वो पूरी निष्ठा व लगन से निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विजन है कि सरकार को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन बनाया जाए, उस दिशा में वे कार्य करेंगे.
कृषि मंत्री भी रहे मौजूद
नयनपाल पाल रावत को ज्वॉइनिंग करवाने पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने नव नियुक्त चैयरमैन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आते ही काम शुरू कर दिए हैं. उनके लिए सौभाग्य की बात है कि दोनों कर्मठ विधायक उनके विभागों के चैयरमैन बनाए गए हैं.