हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने संभाला पदभार - गौ सेवा आयोग चेयरमैन पंचकूला

सोमवार को गौ सेवा आयोग के चेयरमैन ने पंचकूला में अपना पदभार संभाला. इस दौरान शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर भी उपस्थित रहे.

newly appointed gau sewa commission chairman shravan kumar garg takes charge in panchkula
गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने संभाला पदभार

By

Published : Aug 31, 2020, 8:42 PM IST

पंचकूला: हरियाणा गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने सोमवार को अपना पदभार संभाला. इस अवसर पर पंचकूला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी शिरकत की. इस मौके पर नवनुयुक्त चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि उन्हें जो ये दायित्व मिला है. उसकी जिम्मेदारी को वो बखूबी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेसहारा घूम रही गायों को लेकर वे नई पॉलिसी बनाएंगे. ताकि कोई भी गाय बेसहारा ना रहे.

गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि वो संकल्प के साथ गौ माता की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय नस्ल की गाय का दूध ठीक है और विदेशी गाय का ए1 दूध को वैज्ञानिकों ने सिद्ध किया है कि वो दूध जहर के रूप में है. इसलिए ए1 दूध ना पीयें. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले समय में कई गौ शालाएं बनाई है और आगे भी बनाई जाएंगी.

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर ने हरियाणा में गाय की नस्ल पर बोलते हुए कहा कि आज गाय की नस्ल में सुधार की तरफ ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ध्यान ना देने के चलते प्रदेश में गाय की नस्ल बहुत खराब हुई है.

कोरोना काल में गलत तरीके से हुई होमगार्ड की भर्ती पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि गृहमंत्री ने जो बयान दिया है उससे वो सहमत हैं और अगर कुछ गलती हुई है तो उसकी जांच होनी चाहिए. वहीं विपक्ष द्वारा इसे घोटाला बोलने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा घोटालों में रही है. इसलिए उन्हें हमेशा घोटाले नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि 6 साल की हमारी सरकार में कोई घोटाला कांग्रेस साबित नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें:प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति-पीएम ने जताया दुख, देखें प्रतिक्रियाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details