हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला उपायुक्त ने तीन नए क्षेत्रों में घोषित किया कंटेनमेंट जोन - पंचकूला न्यूज

पंचकूला उपायुक्त ने कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद तीन नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इस दौरान उन्होंने विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग काम सौंपे हैं.

new containment zone in panchkula
पंचकूला उपायुक्त ने तीन क्षेत्रों में घोषित किया कंटेनमेंट जोन

By

Published : Jun 19, 2020, 10:42 PM IST

पंचकूला:जिले के अभयपुर, बुडनपुर और सेक्टर-16 में कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश दिए हैं.

अभयपुर में चक्की के नजदीक मकान नंबर 180 से 192 और 191 से 182 एवं गली का खुला क्षेत्र, बुडनपुर में मकान नम्बर 128 और इस घर का खुला क्षेत्र एवं मकान 4 एवं इसका खुला क्षेत्र, सेक्टर 16 का मकान 754 और 756 व साथ लगता पार्क एवं इस घर का खुला क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना अपडेट: शुक्रवार को मिले 525 नए केस, 10 मरीजों की हुई मौत

आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में नगर निगम आयुक्त को कंटेनमेंट क्षेत्र को सैनिटाइज करवाने और ठोस कचरा प्रबंधन का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवं नाके लगवाना निश्चित करेंगे.

वहीं जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति करेंगे. कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि, शुक्रवार को जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 74 हो गई है. जिसमें से 40 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details