हरियाणा

haryana

बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच पंचकूला के ये क्षेत्र कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित

By

Published : Jul 28, 2020, 7:01 AM IST

नए कोरोना मरीज मिलने के बाद पंचकूला के कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित किया गया है. पंचकूला उपायुक्त ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं.

new containment and buffer zone area of panchkula
बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच पंचकूला के ये क्षेत्र कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित

पंचकूला: पंचकूला में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों के बीच उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने जिले कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. उन्होंने आदेश जारी कर पोस्ट ऑफिस वाली गली बरवाला, मकान नंबर 436, बी-2 शिव कॉलोनी पिंजौर, मकान 183 ए, बी-4 मैन विराट रोड हिमशिखा पिंजौर में कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन घोषित किए गए हैं. एक दूसरे आदेश में उपायुक्त ने सेक्टर-2, जी एच 94 टावर ए, सेक्टर 20, मकान 418 से 422 चंडी मंदिर और गांव कोट के कंटेनमेंट क्षेत्रों को मुक्त कर दिया गया है.

उपायुक्त के आदेश अनुसार इन कंटेनमेंट जोन के पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल और कालका एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज होंगें, जबकि तहसीलदार बरवाला आनंद रावल और तहसीलदार कालका वीरेंद्र गिल उनकी सहायता करेंगे. कंटेनमेंट जोन पशु पालन विभाग के उपनिदेशक पशु चारे की व्यवस्था करेंगें और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी क्षेत्र को सैनिटाइजर करना सुनिश्चित करेंगे.

इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर मरीजों को आइसोलेट करने के अलावा डॉक्टर की टीमों का गठन कर घर-घर स्क्रीनिंग. सांस लेने में दिक्कत और फ्लू से पीड़ित लोगों की जांच करना सुनिश्चित करने के साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट भी बनाना सुनिश्चित करेंगी.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में 32 हजार में से 25 हजार मरीज ठीक, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 77.96%

जारी आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती और नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगे. जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति और कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई और कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details