पंचकूला:लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी को पंचकूला जिले में मजबूती मिली है. समाजसेवी नजीर खटाना अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एलएसपी में शामिल हो चुके हैं. रायपुर रानी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एलएसपी का दामन थामा.
समाजसेवी नजीर खटाना समर्थकों के साथ LSP में शामिल - panchkula
राजकुमार सैनी की पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी में समाजसेवी नजीर खटाना शामिल हो गए हैं. उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एलएसपी का दामन थामा
राजकुमार सैनी ने किया खटाना का स्वागत
एलएसपी संयोजक राजकुमार सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यकर्म में शिरकत की. उन्होने खटाना को पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया साथ ही ढेरों शुभकामनाएं भी दी. सैनी ने खटाना को अल्पसंख्यकविभाग के युवा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी.
'पिछड़े-गरीब लोगों के लिए थामा LSP का दामन'
पार्टी में शामिल होने और पार्टी की ओर से मिली जिम्मेदारी पर बोलते हुए नजीर खटाना ने कहा कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को पंचकूला में मजबूती दिलाने के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होने कहा कि वो गरीब पीछड़े लोगों के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं.