पंचकूला: नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है. नवरात्रों के 9 दिन पूरे देश में देवी मां के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. मंदिरों में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन करने और माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं. उत्तर भारत के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक है पंचकूला का माता मनसा देवी मंदिर, जहां आम दिनों में भी कई हजार लोग माता के दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन इस साल कोरोना संकट के चलते श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में ही आने की इजाजत दी जा रही है.
ई-पास से होगी मंदिर में एंट्री
इस बार नवरात्रों के दिनों में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर कई नियम बनाए गए हैं जिसमें श्रद्धालु आराम से मंदिर में माता के दर्शन भी कर पाएं और उन्हें कोरोना के खतरे से भी बचाया जा सके. हमने इस बारे में मंदिर के पुजारी से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि इस बार दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ई-पास की व्यवस्था की गई है. जो मंदिर की वेबसाइट से अप्लाई किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि ई-पास लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति होगी. नवरात्रों के पहले दिन 11,000 लोगों ने ही पास बनवाए हैं इसके अलावा करीब 1800 वीआईपी पास भी हैं, जिनमें से करीब 1600 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
इसके अलावा इस बार किसी भी श्रद्धालु को बाहर से प्रसाद लाने की अनुमति नहीं है. मंदिर में भी श्रद्धालुओं को चरणामृत वितरित नहीं किया जाएगा. हालांकि, मंदिर प्रबंधन के लिए ड्राई फ्रूट्स का प्रसाद बनाया गया है. श्रद्धालु उसे मंदिर में लगे स्टाल से खरीद सकते हैं. वहीं इस बार नवरात्रों के दौरान लगने वाले भंडारे को भी नहीं लगाया जा रहा है.