चंडीगढ़ः स्वामी विवेकानंद जयंती को देश भर में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस संबंध में हरियाणा के विभिन्न जिलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पंचकूला में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक 5.5 किलोमटीर विशाल वॉकथॉन का आयोजन किया गया है. वहीं, कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में स्वामी विवेकानंद युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इस वॉकथॉन में छात्र, विभिन्न एनजीओ से जुड़े युवा, विभिन्न युवा संगठन, सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, खेल जगत से जुड़े युवा एवं खिलाड़ियों समेत करीब 4-5 हजार लोग शामिल हो रहे हैं.
पंचकूला में वॉकथॉन रैली को लेकर रूट निर्धारितःस्पोर्ट्स प्रमोशनल सोसायटी पंचकूला द्वारा आयोजित इस विशाल वॉकथॉन की शुरुआत सेक्टर-5 स्थित पीएनबी के पार्किंग स्थल से हुई. इसके बाद वॉकथॉन कैक्टस गार्डन, बस स्टैंड, तवा रेस्टोरेंट, अनुपम स्वीट्स, सेक्टर 10/11/14/15 चौक, अग्रसेन चौक से होते हुए वापस पीएनबी के पार्किंग स्थल पर पूरी होगी. वॉकथॉन में शामिल लोगों को टी-शर्ट और स्लोगन दिए गए, ताकि प्रदेश सरकार के सात सरोकारों संबंधी जन जागृति का संदेश घर-घर तक पहुंच सके.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने आमजन की सुविधा के मद्देनजर वॉकथॉन से पहले लोगों को यातायात संबंधी परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें लोगों से सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर के उक्त अंदरूनी लोकमार्गों का इस्तेमाल न करते हुए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.
7 सरोकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास:हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि युवा दिवस पर विशाल वॉकथॉन के आयोजन का कारण आमजन को प्रदेश सरकार द्वारा जारी सात सरोकारों बारे जागरूक करना है. इन सात सरोकार में जिला पंचकूला को नशा मुक्त बनाना, प्लास्टिक मुक्त बनाना, प्रदूषण मुक्त बनाना, स्ट्रे कैटल मुक्त बनाना, स्टेट डॉग मुक्त बनाना, अतिक्रमण मुक्त बनाना और स्लम फ्री बनाना शामिल है. उन्होंने कहा कि इस वॉकथॉन से शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.