पंचकूला: कोरोना वायरस की गाज मॉनसून सत्र पर भी गिर सकती है. कोरोना वायरस मानसून सत्र पर अड़ंगा डाल सकता है. इस बार मानसून सत्र होगा या नहीं इस बारे जब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते आज के हालातों को देखते हुए लगता है कि सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग को यदि बनाए रखना होगा तो आने वाले मानसून सत्र का होना थोड़ा मुश्किल होगा.
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यदि मानसून सत्र को शुरू किया जाना बहुत ही जरूरी होगा तो मॉनसून सत्र को किसी अल्टरनेट जगह पर किया जा सकता है. फिलहाल कोरोना वायरस के चलते मानसून सत्र को विधानसभा में करना थोड़ा मुश्किल होगा. सोशल डिस्टेंसिंग सबसे बड़ा फैक्टर है और जो विधानसभा का सीटिंग प्लान है, उसके मुताबिक एक बेंच पर 2 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. कोरोना महामारी के चलते एक बेंच पर 2 लोग इकट्ठे बैठ नहीं सकेंगे.