हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुशासन दिवस कार्यक्रम पर खेल मंत्री का बयान, कहा- प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करना है - panchkula hindi news

अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को देश भर में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी अधिकारियों को संबोधित किया. पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम को खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने लोगों को संबोधित किया.

minister sandeep singh
minister sandeep singhminister sandeep singh

By

Published : Dec 26, 2019, 12:02 AM IST

पंचकूला:जिले में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम मनाया गया. सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम से हरियाणा के सभी जिलों को संबोधित किया. पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर सीएम से चर्चा

संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के कहे अनुसार अगला आने वाला साल सुशासन वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो हमारे अधिकार हैं, वो आम जनता तक मिले. यही सुशासन दिवस का लक्ष्य है. हमें हरियाणा में भ्रष्टाचार को खत्म करना है और भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्री के साथ काफी लंबा चर्चा भी हुई है.

सुशासन दिवस कार्यक्रम पर खेल मंत्री का बयान, देखें वीडियो

दोबारा से बनेंगी नर्सरियां

जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में पहुंचे खेल मंत्री संदीप सिंह से जब 102 खेल नर्सरी बंद करने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि फर्जी खेल नर्सरियों को बंद किया गया है और व्यवस्था को सही करके दूसरी नर्सरियां फिर से खोलेंगे.

ये भी पढें:- फतेहाबाद लघु सचिवालय में सुशासन दिवस, सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से अधिकारियों को किया संबोधित

क्यों मनाया जाता है सुशासन दिवस ?

भारत में सुशासन दिवस हमारे पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को मनाया जाता है. उन्हें राष्ट्र के लिए नेतृत्व, सेवा, सही निर्णय और एक जबरदस्त राजनीतिक माइंडसेट के लिए जाता है. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में 25 दिसंबर को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की. ये राष्ट्र की सभी नीतियों और निर्णयों को मनाने का दिन है. भारत सरकार द्वारा घोषित सुशासन दिवस पर पूरे दिन काम किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details