हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मील का पत्थर साबित होगी बीजेपी की वर्चुएल रैली: केंद्रीय मंत्री

हरियाणा बीजेपी ने रविवार को प्रदेश में पहली बार वर्चुअल रैली की. इस दौरान रतनलाल कटारिया ने रैली को मील का पत्थर बताया और कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल में जन हितैषी फैसले लिए हैं.

minister of state rattan lal kataria haryana bjp virual rally
केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया

By

Published : Jun 14, 2020, 7:51 PM IST

पंचकूला: हरियाणा बीजेपी ने रविवार को वर्चुअल रैली का आयोजन किया. इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद रतन लाल कटारिया और अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. हरियाणा के इतिहास की ये पहली ऑनलाइन रैली है.

इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के पहले साल में ही विकास के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. जिनके कारण देश में खुशी की लहर दौड़ चली, लेकिन इसी दौरान कोरोना संक्रमण फैल गया. फिर भी सरकार ने एक के बाद एक कई अहम निर्णय लिए, जिनका सीधा लाभ जनता को मिला.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में जन हितैषी फैसले लिए हैं. प्रदेश सरकार की पानी बचाओ योजना की पूरे देश में सराहना हुई है और कई राज्य इसको अपनाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की ये वर्चुअल रैली लोगों के लिए विकास के मामले में मील का पत्थर साबित होगी.

ये भी पढ़ें:- बीजेपी की वर्चुअल रैली के बाद बोले सीएम, 'बाकी दल भी करें वर्चुअल रैली'

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्चुयल रैली के माध्यम से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सकता है. इसके लिए समय और धन दोनों की बचत होती है. इसलिए इस तकनीक को अपनाना चाहिए. रैली के माध्यम से एक लाख लोगों तक जुड़ने का काम किया. इसके अलावा युट्यूब, फेसबुक आदि के जरिए लोगों से जुड़े. साथ ही उन्होंने रैली को सकारात्मक पहल बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details