हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: लॉकडाउन में फंसे 450 मजदूरों की हुई घर वापसी - पंचकूला प्रवासी मजदूर खबर

पंचकूला से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा गया. पंचकूला से बस स्टैंड से करीब 450 से अधिका मजदूरों को उनके घर भेजा गया हैं. 20 बसों के जरिए इन मजदूरों की घर वापसी हुई है.

migrant labor sent their home from panchkula
migrant labor sent their home from panchkula

By

Published : May 16, 2020, 10:36 PM IST

पंचकूला: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है. कालका और मंढावाला बस स्टैण्ड से 450 से ज्यादा मजदूरों को उनके घर भेजा गया. ये सारे मजदूर यूपी के सहारनपुर के है.

एसडीएम राकेश संधु ने बताया कि 20 बसें भेजने की व्यवस्था की गई ताकि इच्छुक श्रमिक आसानी से गंतव्य तक पहुंच सके. उन्होंने बताया कि कालका से 11 और 7 बसें मंढावाला से भेजी गई है और 15 बसें कल भेजी गई थी. इस प्रकार अब तक 33 बसों में लगभग 1000 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है. कालका से 18 बसों में सहारनपुर जाने वाले यात्रियों के लिए भी शनिवार का दिन सही रहा.

ये भी जानें-

बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से इन प्रवासी मजदूरों के लिए सभी तरह की सुविधाएं दी गई है. इन प्रवासी मजदूरों को मास्क और सैनिटाइजर भी दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details