पंचकूला: कोरोना वायरस के चलते मास्क और सैनिटाइजर की हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में फूड सप्लाई डिपार्टमेंट ने चेकिंग अभियान चलाया. प्रशासन की कार्रवाई से नाराज मेडिकल स्टोर चालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. मेडिकल स्टोर वालों का कहना है कि उन्हें विभाग की ओर से परेशान किया जा रहा है.
परेशान दुकानदार
मेडिकल स्टोर चालक बीबी सिंघल कहना है कि कोरोना के चलते प्रदेश जिस स्थिति से गुजर रहा है. उसको लेकर पंचकूला के केमिस्ट पंचकूला प्रशासन के साथ कंधे से कंधे मिला कर खड़ा है. बीबी सिंघल से आरोप लगाया कि अलग-अलग डिपार्टमेंट के अलग-अलग अधिकारी केमिस्ट की दुकानों पर जाकर बदतमीजी करते है. जिससे सभी केमिस्ट वाले परेशान है.
स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से नाराज केमिस्ट मालिक