पंचकूला: कोरोना वायरस के चलते मास्क और सैनिटाइजर की हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में फूड सप्लाई डिपार्टमेंट ने चेकिंग अभियान चलाया. प्रशासन की कार्रवाई से नाराज मेडिकल स्टोर चालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. मेडिकल स्टोर वालों का कहना है कि उन्हें विभाग की ओर से परेशान किया जा रहा है.
परेशान दुकानदार
मेडिकल स्टोर चालक बीबी सिंघल कहना है कि कोरोना के चलते प्रदेश जिस स्थिति से गुजर रहा है. उसको लेकर पंचकूला के केमिस्ट पंचकूला प्रशासन के साथ कंधे से कंधे मिला कर खड़ा है. बीबी सिंघल से आरोप लगाया कि अलग-अलग डिपार्टमेंट के अलग-अलग अधिकारी केमिस्ट की दुकानों पर जाकर बदतमीजी करते है. जिससे सभी केमिस्ट वाले परेशान है.
स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से नाराज केमिस्ट मालिक
उन्होंने बताया कि आज फिर फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारियों ने बदतमीजी की, जिसके चलते सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है. साध चेतावनी दी कि यदि इसी प्रकार बदतमीजी होती रही तो केमिस्ट शॉप्स वाले सैनेटाइजर और मास्क नहीं रखेंगे.
अधिकारियों ने की रेड
वहीं ड्रग कंट्रोल से अधिकारी का कहना है कि फूड डिपार्टमेंट और ड्रग डिपार्टमेंट ने एक टीम बनाई है, जोकि पंचकूला के विभिन सेक्टर्स में रेड कर शॉप्स में ये चेक कर रही है कि क्या केमिस्ट की शॉप्स पर सैनेटाइजर और मास्क उचित दामों पर मिल रहे है या नहीं.
उन्होंने बताया कि केमिस्ट शॉप्स वालों को नाराजगी है कि उन्हें मजबूरन एमआरपी पर ही सैनेटाइजर और मास्क को बेचना पड़ रहा है. केमिस्ट शॉप्स की इस समय को डीसी के समक्ष रखा जाएगा ताकि पब्लिक परेशान न हो.