हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर के कपाट बंद - mansa devi temple closed due to corona virus

कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते पंचकूला मनसा देवी का मंदिर बंद कर दिया गया है. अब श्रद्धालु माता के दर्शन ऑनलाइन www.mansadevi.org.in पर कर सकते हैं. पढे़ं पूरी खबर...

mata mansa devi temple door closed
mata mansa devi temple door closed

By

Published : Mar 17, 2020, 6:04 PM IST

पंचकूला: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार अलर्ट है. कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालु पंचकूला शक्तिपीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा के दर्शन नहीं कर पाएंगे. प्रशासन ने श्रद्धालु के नवरात्रों में यहां आने पर रोक लगा दी है.

कोरोना के चलते मंदिर के कपाट बंद

माता मनसा देवी पूजा स्थल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव का कहना है कि 25 मार्च से नवरात्र मेले को भी रद्द कर दिया गया है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार सुबह 11:40 पर दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए गए थे, जबकि मंदिर के कपाट पुजारी के लिए खुले रहेंगे और आरती, पूजा-पाठ, विधि विधान पहले की तरह इस बार भी चलती रहेगी.

पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर के कपाट बंद

मंगलवार से लेकर आगे आने वाले ऑर्डर तक मंदिर बंद रहेगा. माता मनसा देवी पूजा स्थल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव ने बताया कि 14 मार्च को एक मीटिंग हुई थी जिसके बाद से मंदिर के भंडारे, टेंपरेरी शॉप्स, झूले, भजन संध्या को भी 14 मार्च से ही बंद कर दिया गया था.

ये भी पढ़िए:CORONA से लड़ने के लिए कैथल में बनाए गए कई आइसोलेशन वार्ड

वेबसाइट पर होंगे माता के दर्शन

कुछ इस तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं जिससे कि माता के भक्त माता मनसा देवी के दर्शन माता मनसा देवी की वेबसाइट www.mansadevi.org.in पर लाइव कर सकेंगे. इसी के साथ-साथ टीवी चैनल्स के साथ ही टाईअप किया जा रहा है ताकि माता के भक्त माता के दर्शन टीवी पर लाइक कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details