पंचकूला: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार अलर्ट है. कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालु पंचकूला शक्तिपीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा के दर्शन नहीं कर पाएंगे. प्रशासन ने श्रद्धालु के नवरात्रों में यहां आने पर रोक लगा दी है.
कोरोना के चलते मंदिर के कपाट बंद
माता मनसा देवी पूजा स्थल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव का कहना है कि 25 मार्च से नवरात्र मेले को भी रद्द कर दिया गया है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार सुबह 11:40 पर दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए गए थे, जबकि मंदिर के कपाट पुजारी के लिए खुले रहेंगे और आरती, पूजा-पाठ, विधि विधान पहले की तरह इस बार भी चलती रहेगी.
पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर के कपाट बंद