हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच यहां बैक डोर से चल रहा था मसाज पार्लर, 3 लोग हुए गिरफ्तार - पंचकूला मसाज पार्लर आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर रेड की और मौके से लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मसाज पार्लर के संचालक और मौके पर मौजूद लोगों से पार्लर में चल रही गतिविधि के बारे पूछा तो पुलिस को उचित जवाब नहीं दे पाया और फिर पुलिस ने मौके पर मिले लोगों को गिरफ्तार किया है.

massage-parlor-was-running-through-the-back-door-in-panchkula
लॉकडाउन के बीच यहां बैक डोर से चल रहा था मसाज पार्लर

By

Published : May 14, 2021, 6:03 PM IST

Updated : May 14, 2021, 7:06 PM IST

पंचकूला: कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच पंचकूला के एमडीसी सेक्टर 5 स्तिथ स्वास्तिक विहार में चल रहे एक मसाज पार्लर में एमडीसी पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से मसाज पार्लर के संचालक के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि उनकी टीम लॉकडाउन के बीच मार्केट में गश्त कर रही थी और पुलिस नजर बनाए हुए थी कि कहीं नॉन एसेंशियल दुकान ना खुली हो. उन्होंने बताया कि इसी बीच गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली की स्वस्तिक विहार सेक्टर 5 एमडीसी में एक मसाज पार्लर चल रहा है और मसाज पार्लर में लोगों को पीछे की ओर से एंट्री दी जा रही है.

लॉकडाउन के बीच यहां बैक डोर से चल रहा था मसाज पार्लर, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-3 दिन की नवजात को नागरिक अस्पताल के बाथरूम में छोड़ गई महिला, CCTV में हुई कैद

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर रेड की और मौके से लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मसाज पार्लर के संचालक और मौके पर मौजूद लोगों से पार्लर में चल रही गतिविधि के बारे पूछा तो पुलिस को उचित जवाब नहीं दे पाया और फिर पुलिस ने मौके पर मिले लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

सभी मसाज पार्लर बंद रखने के हैं निर्देश

बता दें कि करोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है और लोगों से साफ तौर से कहा गया है कि जो भी लॉक डाउन के आदेशों की उल्लंघना करेगा, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं और अपने साथ-साथ अन्य लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं.

ये भी पढ़िए:अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में नवजात के मुंह में मिली फिनाइल की गोली

Last Updated : May 14, 2021, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details