पंचकूला: शहीद हुए मेजर अनुज राजपूत पंचतत्व में विलीन हो गए. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मेजर अनुज राजपूत अपने साथी के साथ चोटिल होने के बाद शहीद हो गए थे. जिसके बाद बुधवार को उनकेा पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान पंचकूला सेक्टर-20 लाया गया. जहां अनुज राजपूत को अधिकारियों और नेताओं समेत पूरे पंचकूला ने श्रद्धांजलि दी. वहीं इस मौके पर शहीद मेजर अनुज राजपूत के माता-पिता के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मेजर अनुज अपने परिवार के इकलौते बेटे थे. अनुज राजपूत की मां ऊषा आर्य सेक्टर-20 स्थित गांव कुंडी के सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं. बड़ी बात यह है कि 18 सितंबर को उनका जन्मदिन था. वहीं करीब दो महीने पहले ही उनकी सगाई हुई थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस सब के बीच मंगलवार को अनुज के शहीद होने की खबर परिवार को मिलने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.