हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार के कई अधिकारी आए कोरोना की चपेट में, मुख्य सचिव विजय वर्धन भी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने हरियाणा सरकार के कई अधिकारियों के अपनी चपेट में ले लिया है. मुख्य सचिव समेत कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Haryana government officials corona
हरियाणा सरकार के कई अधिकारी आए कोरोना की चपेट में

By

Published : Mar 22, 2021, 2:05 PM IST

पंचकूला:कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने अब की बार हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन अपनी चपेट में ले लिया है, और सिर्फ मुख्य सचिव ही नहीं बल्कि कई आला अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: 16 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल 2 दिनों के लिए बंद, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मुख्य सचिव विजय वर्धन के अलावा सीएम के APS अमित अग्रवाल, सीएम के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी डीएस ढेसी और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हरियाणा सरकार के इन अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और सभी अधिकारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगवाने के बाद भी हेल्थ वर्कर कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लग हैं जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर है और प्रदेश कुछ जिलों में स्कूली बच्चे भी कोरोना की चपेट में आए हैं. हालांकि पुलिस द्वारा एक बार फिर से अभियान चलाकर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरुक किया जा रहा है और सरकार द्वारा भी सख्ती बरतने के आदेश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details