पंचकूला: पिछले ढाई महीने से बंद पड़े धार्मिक स्थल 8 जून से खुलने जा रहे हैं. लॉकडाउन-5.0 के दौरान केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति दी थी, जिसके चलते सोमवार से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे. इसी बीच पंचकूला के प्राचीन श्री मनसा देवी मंदिर को खोलने की तैयारियां जोरों पर हैं लेकन मंदिर को 9 जून को खोला जाएगा.
दरअसल कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन की वजह से सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दी थी. वहीं पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर को 8 जून से खोला जाना था. लेकिन मंदिर अब 8 जून से नहीं, बल्कि माता के भक्तों के लिए 9 जून से मंदिर के कपाट खोले जायेंगे.