पंचकूला: हरियाणा के नए डीजीपी मनोज यादव ने पंचकूला सेक्टर-6 स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचकर सलामी ली. नए डीजीपी का पंचकूला पुलिस मुख्यालय पहंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.
हरियाणा के नवनियुक्त डीजीपी मनोज यादव पदभार संबालने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए जिसमें उन्होंने निम्न बातों की चर्चा की.
- कानून व्यवस्था बनाये रखना, अपराधों की रोकथाम ,कमजोर तबके के लिये लोगो और महिलाओ के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर प्रभावी ढंग से काम करे.
- लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और बिना डर भय के रहे इस तरह का भी मेरा प्रयास रहेगा.
- जनसेवा और पुलिस सेवा की शुरुवात प्रशांत मेरे बेच मेट मेरे साथ पहले से ही है.
- 16 बरस पहले डेपूटेशन में इंटेलिजेंस में गया था. आज वापिस लौटा हूं. मुझे आज बहुत खुशी हो रही है, अपने वापस लौटने की. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के लोग कर्मठ है कर्म में विश्वास रखते हैं.
- हरियाणा पुलिस की कार्यशैली भी कुछ इसी तरह है. हरियाणा मेरा घर है. मैं कभी इससे अन टच नहीं रहा.
- जब हमने नोकरी जॉइन की तो यहां पंजाब के आतंकवाद का साया था बलिदान भी दिए. उस समय हमारे 4 पुलिस कर्मी शहीद हुए.
- मेरा प्रयास रहेगा की जन सेवा और जन कल्याण में योगदान दें. नागरिकों को साथ रखकर काम करे.
डीजीपी मनोज यादव से जुड़ी मुख्य बातें