हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एंटी करप्शन डेः हरियाणा में अब बॉडी कैमरा लगाकर ही रेड कर पाएंगे अधिकारी - anti corruption day haryana

एंटी करप्शन डे पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की. कार्यक्रम में पहुंचकर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने एंटी करप्शन साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मनोहर लाल खट्टर
मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Dec 9, 2019, 5:07 PM IST

पंचकूला: जिले में सोमवार को राज्य स्तरीय एंटी करप्शन डे मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मना रही है, लेकिन ये बड़ी दुखद घटना है कि आज पूरी दुनिया भ्रष्टाचार के दंश को झेल रही है और उससे जूझ रही है.

'कुछ अधिकारी तो कुछ जनता में भी लोग स्वार्थी हैं'
उन्होंने कहा के अगर कर्मचारियों में भ्रष्टाचार है तो जनता में भी कुछ स्वार्थी लोग हैं जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार विहीन व्यवस्था बनाने के लिए सरकार पिछले 5 सालों से प्रयासरत है जिसके लिए सरकार ने कुछ नए प्रावधान किए हैं.

एंटी करप्शन डे पर क्या बोले सीएम खट्टर, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ नई SIT गठित, बिजली मंत्री रहते पद का दुरुपयोग करने का आरोप

'लोगों को स्वयं भ्रष्टाचार से दूर रहना चाहिए'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रावधानों में एक व्हाट्सएप नंबर टोल फ्री नंबर और वेबसाइट भी लॉन्च की है, इसके साथ ही ट्विटर पर भी एक अकाउंट बनाया गया है जिस पर सीधे तौर पर संदेश भेजा जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दंडात्मक कार्रवाई से भ्रष्टाचार को रोकना कानूनी प्रक्रिया का एक पहलू है, लेकिन लोगों को स्वयं इस भ्रष्टाचार से दूर रहने के प्रयास करने होंगे.

'अधिकारी बॉडी कैमरा लगाकर करें रेड'
मुख्यमंत्री ने कहा कि करप्शन से संबंधित लोगों को किसी प्रकार की प्रताड़ना ना हो इसके लिए एक नया नियम बनाया गया है. जिसके तहत अब बॉडी कैमरा लगाकर ही कोई अधिकारी रेड कर सकेगा. उन्होंने कहा कि जब भी कोई अधिकारी किसी परिसर में रेड या निरीक्षण के लिए जाएगा तो बॉडी कैमरा लगाकर जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details