पंचकूलाःदेश और प्रदेश में सीएए और एनआरसी को लेकर मचे बवाल शांत कराने के लिए बीजेपी भी अब सड़कों पर उतर आई है. इसके लिए हरियाणा की मनोहर सरकार ने घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करने का प्लान बनाया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट को लेकर आज जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में विपक्षी दलों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विभिन्न तरह की भ्रांतियों में दुष्प्रचार किया जा रहा है, उसे दूर करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है.
पाकिस्तान में सिख समाज पर हुए हमले की निंदा
पाकिस्तान के गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पर हुए हमले व पथराव के बारे में जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से सिख समाज पर ये हमला हुआ है इससे साबित होता है कि हमारे भाई-बंधु वहां कितने दुखी है. उन्होंने कहा कि ऐसे में वहां रह रहे हमारे सिख समाज के भाई बंधु वापस भारत में आना चाहते हैं तो उनके हितों की रक्षा के लिए नागरिकता संशोधन कानून कानून लाया गया है.
CM खट्टर ने की जनसंपर्क अभियान की शुरूआत खुद कांग्रेसी नेताओं ने इस कानून का समर्थन किया था- सीएम
वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा इस कानून का विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को खुद सोचना चाहिए कि इतिहास में खुद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा इस कानून को लाए जाने का समर्थन किया गया था. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कमेटी बनाने का संज्ञान लिया था, वो बात अलग है कि बाद में वो इसे अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए और आज इसे नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंजाम तक पहुंचाया है.
ये भी पढे़ंः इमरान खान, सोनिया और राहुल गांधी ये सभी एक ही कंपनी के सदस्य: अनिल विज
अन्य मुद्दों से भटकाने का कोई मतलब ही नहीं- सीएम
विपक्षी दलों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून लाए जाने को मुख्य मुद्दों से भटकाने के आरोप पर मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा ध्यान सभी मुद्दों पर है, पर इसका मतलब ये नहीं कि ये एक मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि ये भी बहुत बड़ा व जरूरी मुद्दा है जो देश से जुड़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट में किसी की नागरिकता खत्म करने की बात नहीं की गई, बल्कि ऐसे पीड़ित लोगों का सम्मान बचाने के लिए ये कानून बनाया गया है जिसके तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से अल्पसंख्यक जो प्रताड़ित हैं उन्हें हमारे देश में नागरिकता दी जा सके.