पंचकूला: रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला से 'म्हारा हरियाणा, हरा-भरा हरियाणा' मुहिम का शुभारंभ किया. ये मुहिम आज रक्षा बंधन से शुरू होकर 16 अगस्त को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि तक चलेगी.
इस मौके मुख्यमंत्री ने पंचकूला सेक्टर-1 गवर्नमेंट कॉलेज में पौधारोपण किया और कई पौधों पर राखियां भी बांधी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधों को सिर्फ लगाने भर से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती है. इन पौधों को बचाने के लिए भी काम करना जरूरी है.
रक्षाबंधन पर CM ने किया 'म्हारा हरियाणा, हरा भरा हरियाणा' मुहिम का शुभारंभ इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी मौजूद रहे. उन्होंने भी इस मुहिम के तहत कई पौधे लगाए.
ये भी पढ़िए:बागवानी बढ़ाने को लेकर हरियाणा सरकार की क्या है योजना? देखिए ये रिपोर्ट
बता दें कि बीजेपी के पर्यावरण को समर्पित इस अभियान के प्रदेश संयोजक के तौर पर पूर्व विधायक पवन सैनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभियान के तहत 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान में कार्यकर्ताओं को पौधे लगाकर 'सेल्फी विद ट्री' के नाम से सोशल मीडिया पर अपनी और अपने लगाए गए पौधे की फोटो अपलोड करनी है. ये अभियान जिला, मंडल और फिर बूथ स्तर तक चलाया जाएगा.
5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
इस पूरे अभियान के तहत 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य बीजेपी की ओर से रखा गया है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मंडल में 1500 पौधे और हर एक बूथ पर कम से कम 25 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है.