हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: प्रदेशभर में 56 हजार BPL कार्ड किए गए वितरित, सीएम ने बांटे 37 कार्ड

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा जारी है. इसी दौरान सीएम खट्टर ने अब गरीब परिवारों में बीपीएल कार्ड बांटने शुरू कर दिए हैं. सीएन ने बुधवार को पंचकूला में एक कार्यक्रम के दौरान 37 बीपीएल कार्ड वितरित किए.

मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री

By

Published : Aug 21, 2019, 8:29 PM IST

पंचकूला:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पारदर्शी और ऑनलाइन तरीके से सरकारी कार्यालय में की जा रही कार्यप्रणाली में एक और कदम बढ़ाते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के 56 हजार से अधिक बीपीएल कार्ड वितरित किए.

सीएम मनोहर लाल ने वितरित किए बीपीएल कार्ड, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भाखड़ा डैम की वजह से नहीं आई पंजाब में बाढ़- भाखड़ा डैम मैनेजमेंट

पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने कालका और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 37 बीपीएल परिवारों को कार्ड वितरण किए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने 90.76 करोड़ रुपए की लागत से बनी 9 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

इस दौरान सीएम ने कहा कि बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए लोग पहले नेताओं के चक्कर काटते थे और गलत तरीके से अपात्र परिवारों के बीपीएल कार्ड में आ जाते थे, लेकिन अब सरकार ने ऑनलाइन और पारदर्शी तरीके से केवल पात्र परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाए हैं. उन्होंने कहा कि इससे कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में काफी जोश और खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details