हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पिंजौर: 28वें मैंगो मेले का रंगारंग आगाज, जाने-माने निजामी बंधुओं ने बिखेरा सुरों का जलवा - निजामी बंधु

अगले दो दिनों तक चलने वाले मैंगो मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से आम लाए गए हैं

28वें मैंगो मेले का रंगारंग आगाज,जाने-माने निजामी बंधुओं ने बिखेरा सुरों का जलवा

By

Published : Jul 6, 2019, 10:44 PM IST

पंचकूला: पिंजौर में जाने-माने मैंगो मेले का आगाज हो चुका है. पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने 28वें आम मेले का शुभारंभ किया. मेले का शुभारंभ वैसे तो कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा को करना था, लेकिन उनके विदेश दौरे पर होने की वजह से विजयनर्धन ने मेले का शुभारंभ किया.

निजामी बंधुओं के आने से माहौल हुआ सूफियाना

निजामी बंधुओं ने बांधा समा
मेले में वैसे तो देश-विदेश से आए आम लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन निजामी बंधुओं के आने से मेले का माहौल सुरीला हो गया. निजामी बंधुओं ने एक से एक कव्वालियों की प्रस्तुति कर समा सूफियाना कर दिया.

ये भी पढ़े: 100 से ज्यादा किस्म के आमों का लुत्फ उठाना है तो चले आइये पिंजौर

अगले दो दिनों तक चलेगा मेला
अगले दो दिनों तक चलने वाले मैंगो मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से आम लाए गए हैं. बॉम्बे ग्रीन , आम्रपाली , लंगडा , पत्थर, रंगीला , तोतापरी , मलिका जैसे ना जाने कितने आमों की स्टॉल लगाई गई है. यहां उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों के दुकानदारों ने अपनी स्टॉल लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details