पंचकूला: पिंजौर में जाने-माने मैंगो मेले का आगाज हो चुका है. पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने 28वें आम मेले का शुभारंभ किया. मेले का शुभारंभ वैसे तो कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा को करना था, लेकिन उनके विदेश दौरे पर होने की वजह से विजयनर्धन ने मेले का शुभारंभ किया.
निजामी बंधुओं ने बांधा समा
मेले में वैसे तो देश-विदेश से आए आम लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन निजामी बंधुओं के आने से मेले का माहौल सुरीला हो गया. निजामी बंधुओं ने एक से एक कव्वालियों की प्रस्तुति कर समा सूफियाना कर दिया.