हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

100 से ज्यादा किस्म के आमों का लुत्फ उठाना है तो चले आइये पिंजौर - हरियाणा

पिंजौर में लगने वाले मैंगो मेले का आगाज हो चुका है. दो दिनों तक चलने वाले इस मेले में 100 से ज्यादा किस्म के आमों की स्टॉल यहां लगाई गई है.

लंगडा से लेकर जालिम अंडा तक, यहां सजा है देसी-विदेशी आमों का बाजार

By

Published : Jul 6, 2019, 8:38 PM IST

पंचकूला:अगर आप भी आम खाने के शौकिन है. अगर आपको भी आम की खुशबू और स्वाद अपनी ओर आकर्षित करता है तो पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में लगे मैंगो मेले में आपको जरूर जाना चाहिए. दो दिन तक लगने वाले इस मेले में बॉम्बे ग्रीन, आम्रपाली, लंगड़ा, पत्थर, रंगीला, तोतापरी, मलिका जैसे ना जाने कितने आमों की स्टॉल लगाई गई है. यहां उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों के दुकानदारों ने अपनी स्टॉल लगाई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

मैंगो मेले की खास बात ये है कि यहां आम के अलावा आपके मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा गया है. स्कूली छात्र यहां अपना हुनर दिखा रहे हैं तो वही दूर-दूर से आए कलाकार लोगों का दिल जीत रहे हैं तो आप भी जाइए और मैंगो मेले में जाकर अलग अलग किस्म के आमों का लुत्फ उठाइए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details