पंचकूला: विश्व आज आधुनिकता की ओर अपने कदम बढ़ा चुका है. इंटरनेट की सुविधा के बाद सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. एक तरफ कुछ लोगों ने सोशल मीडिया का बेहतरीन इस्तेमाल किया है. दूसरी ओर कुछ शरारती तत्वों ने इसका दुरुपयोग भी किया है. ताजा मामला पंचकूला से आया है.
पंचकूला महिला थाना में एक नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डालने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दे कि इस मामले में आरोपी युवक फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दरअसल आरोपी युवक और पीड़िता दोस्त थे. पीड़िता के अनुसार युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं और इस दौरान फोटो भी खींची, जिसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता की फोटो को फेसबुक पर डाल दिया.