पंचकूला: पिंजौर में ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब बुजुर्ग दोपहर के समय खाना खाने के लिए स्कूटी से अपनी दुकान से घर जा रहा था. तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने बुरी तरह घायल हो गया.
ट्रक की चपेट में आने से 60 साल के बुजुर्ग की मौत, ट्रक चालक फरार - समाचार
पिंजौर में 60 साल के एक बुजुर्ग की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत
हादसे के मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक शिव शक्ति कॉलोनी पिंजौर का रहने वाला है.
पिंजौर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मौके से ट्रक को अपने कब्जे में लिया है. लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.