हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भीड़तंत्र ! गुमशुदा मां को ढूंढ रहे युवक को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पीटा, पुलिस ने बचाया - child kidnapping rumour

कालका क्षेत्र में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा दिलवाई.

बच्चा चोरी की शक में युवक की पीटाई

By

Published : Aug 8, 2019, 4:30 AM IST

पंचकूला:अंबाला, पंचकूला समेत कई जिलों में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह की अफवाहों के बाद भीड़ द्वारा कई लोगों की पिटाई करने की वीडियो सामने आ चुकी हैं. ताजा मामला कालका का है जहां लोगों ने बच्चा किडनैप करने के शक में एक युवक की जमकर पिटाई की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से बचाया. वहीं पंचकूला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी अफवाह ना फैलाएं, जिससे समाज में भ्रम की स्थिति बनें.

बच्चा चोरी की शक में युवक की पीटाई

पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं. कुछ दिन पहले भीड़ ने एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को पकड़ कर पीटा था. तो दूसरी घटना में भीड़ ने पंजाब से कपड़े धोने का पाउडर बेचने आए कुछ लोगों को पकड़ कर पीटा था और पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन जांच में सब सामान्य पाया गया.

ऐसा ही मामला बुधवार दोपहर बाद सामने आया. सुभाष नाम का व्यक्ति जो मूलरूप से फतेहाबाद का रहने वाला है वह सूरजपुर में रह रही अपनी चाची के पास अपनी गुम हुई बीमार मां की तलाश में आया था. कुछ लोगों ने उसे बच्चा चोर बताकर पीटना शुरू किया और युवक की जमकर धुनाई की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाया और उसको अस्पताल में प्राथमिक चिकत्सा दिलवाई. वहीं पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details