पंचकूला: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा स्थित छंजमुला में हुई मुठभेड़ में पंचकूला के एक जवान शहीद हो गए. शहीद हुए मेजर अनुज सूद के शहादत की खबर जैसे ही उनके पंचकूला स्थित अमरावती एन्क्लेव में पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई. शहीद मेजर अनुज के पिता अमरावती एन्क्लेव में रहते हैं. उनके पिता ब्रिगेडियर सीके सूद भी सेना से सेवानिवृत्त हैं. पिता को जब बेटे मेजर अनुज के शहादत की खबर मिली तो उनकी आंखें नम हो गई.
शहीद मेजर अनुज सूद 21 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. वे अमरावती एन्क्लेव के मकान नंबर-38 के रहने वाले थे. पिता सीके सूद ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) हैं और माता सुमन यमुनानगर के एक सरकारी स्कूल में बतौर प्रिंसीपल कार्यरत हैं. मेजर अनुज सूद की दो साल पहले शादी हुई थी.