हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नई साल के जश्न को लेकर पुलिस चौकन्नी, हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई: ADGP - एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क

पुलिस इंतजामों के बारे नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि भारी संख्या में हुड़दंगियों को आकर्षित करने वाले नए साल के समारोह के मद्देनजर सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं, कि वे अपने अपने एरिया में भीड़ और यातायात पर बंद के लिए अतिरिक्त इंतजाम सुनिश्चित करें.

law and order in haryana
law and order in haryana

By

Published : Dec 31, 2019, 8:04 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा पुलिस द्वारा नए साल के जश्न के मद्देनजर प्रदेश में यातायात और कानून-व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी तक शॉपिंग मॉल, पब, बार, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस गश्त और नाका ड्यूटी के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है, ताकि आम नागरिक शांतिपूर्ण ढंग से नए साल का स्वागत कर सके.

नए साल के जश्न को लेकर पुलिस चौकन्नी

उन्होंने बताया कि नए साल के जश्न में बाधा उत्पन्न किए बिना सभी सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर पुलिस तैनात की गई है. इस दौरान महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित है.

शराब पीने वालों को चेतावनी

एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे हुड़दंगियों और शराब पीकर हंगामा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. इसके अतिरिक्त नए साल के जश्न के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए बॉर्डर और शहरों में विशेष चेक-प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं, जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो.

एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क से खास बातचीत, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:- महिला को टक्कर मार भाग रहा था बाइक सवार, गोहाना पुलिस ने पकड़कर काटा चालान

उन्होंने कहा कि साल 2020 के स्वागत के जश्न को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाना सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस राज्य भर में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है. एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने लोगों से राज्य में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details