हरियाणा

haryana

By

Published : Apr 29, 2020, 5:00 PM IST

Updated : May 12, 2020, 2:53 PM IST

ETV Bharat / state

भगवान के द्वार तक लॉकडाउन का असर! मनसा देवी में इस बार नहीं आया दान

पंचकूला के एतिहासिक मनसा देवी मंदिर को लॉकडाउन खुलने तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. लॉकडाउन से पहले नवरात्रों के वक्त मंदिर बोर्ड को 2 करोड़ तक का दान मिल जाता था, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं के नहीं आने की वजह से दान नहीं मिला.

lockdown effect on mansa devi temple
मनसा देवी मंदिर में दिखा लॉकडाउन का असर

पंचकूला:देश में चल रहे लॉकडाउन ने कई क्षेत्रों को प्रभावित किया है. इसका असर अब पंचकूला के प्राचीन माता मनसा देवी मंदिर पर भी देखने को मिल रहा है. जहां लॉकडाउन होने की वजह से माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड को लाखों का नुकसान हो रहा है.

माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार लॉकडाउन के चलते मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. 17 मार्च से ही मंदिर के कराट श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं. ऐसे में नवरात्रों में भी श्रद्धालु मंदिर नहीं आ सके.

एमएस यादव ने बताया कि लॉकडाउन से पहले नवरात्रों के वक्त मंदिर बोर्ड को 2 करोड़ तक का दान मिल जाता था, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं के नहीं आने की वजह से दान नहीं मिला. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि हर महीने करीब 6 लाख की रसीद काटी जाती थी, लेकिन अब वो भी बंद हो चुकी है.

इसके साथ ही माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ये भी बताया कि दान नहीं मिलने के बाद भी बोर्ड के कर्मचारियों और मंदिर में काम करने वाले लोगों को वेतन तय वक्त पर दिया जा रहा है. इसके अलावा सिर्फ 30 प्रतिशत कर्मचारी ही मंदिर आ रहे हैं, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़िए:कोरोना के खिलाफ ये है हरियाणा पुलिस महानिदेशक का 'मास्टर प्लान'

बता दें कि सरकार की हिदायतों के बाद लॉकडाउन के चलते मनसा देवी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. 17 मार्च से मंदिर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, लेकिन मंदिर के कपाट पुजारी के लिए खुले हैं ताकि मंदिर में पूजा-पाठ और हवन पहले की तरह निरंतर चलता रहे. इसके अलावा मंदिर के फेसबुक पेज पर मंदिर की आरती और हवन को 24 घंटे लाइव प्रसारित भी किया जा रहा है.

Last Updated : May 12, 2020, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details