पंचकूला: पंचकूला क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अक्षय पहलवान है, जिसे क्राइम ब्रांच 26 पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आरोपी पर दर्ज हैं कई संगीन मामले
सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि पंचकूला में पिस्तौल के बल पर कार को छीनकर भागने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है और इस गैंगस्टर पर हरियाणा सहित कई राज्यों में करीब 17 हत्याओं के मामले, 11 लूट, 9 हत्या के प्रयास के मामले और 4 धमकी देने के मामले दर्ज हैं.