पंचकूला: हरियाणा पुलिस द्वारा बीते साल कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए उठाए गए कदमों के तहत कुल 7821 पीओ और बेल जंपर को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक साल 2019 के दौरान पुलिस ने राज्यभर में 3423 पीओ और 4398 बेल जंपर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. काबू किए गए अपराधियों में से कई बहुत लंबे से फरार चल रहे थे. क्राइम की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की लगातार सख्ती से अपराधी या तो प्रदेश छोड़ रहे हैं या फिर जमानत रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं.
बीते साल हरियाणा पुलिस ने पकड़े 7821 पीओ और बेल जंपर, देखें वीडियो पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुल पकड़े गए अपराधियों में से 1577 पीओ और बेल जंपर को राज्य अपराध शाखा ने काबू किया है, जबकि 6244 को सीआईए और स्पेशल स्टाफ सहित जिला पुलिस की विभिन्न इकाइयों द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि पुलिस द्वारा 2019 में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पीओ और बेल जंपर पर नकेल कसने के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया गया था. क्योंकि ऐसे अपराधियों को चुनाव में बाहुबल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता था. पुलिस ने अदालतों और अन्य इनपुट से डाटा इकट्ठा करके ना केवल ऐसे अपराधियों की पहचान की बल्कि इनको गिरफ्तार भी किया.
नशे के खिलाफ अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जनवरी और दिसंबर 2019 के बीच मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 2677 मामले दर्ज कर 16 लाख क्विंटल से अधिक करोड़ों रुपये कीमत की अफीम, चरस, चूरा पोस्ट, स्मैक, गांजा और हेरोइन भी जप्त की गई है.
ये भी पढ़ें- नेट भी, डिग्री भी और नौकरी चपरासी की...पानी पिलाते, बच्चों को पढ़ाते, ये हैं अंबाला के 'पिओन सर'