पचंकूला: जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर गांव कुंडा के सेक्टर 20 और सामान्य नागरिक अस्पताल के कैंपस में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही इनके आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया.
बता दें कि कुण्डा गांव के सेक्टर 20 की कुइन वाली पतली गली और अस्पताल कैम्पस के मकान 4 ए और 4 बी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर मरीजों को आइसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं का कार्य करेंगे.
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सैनिटाइज करवाने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन को हटाने का कार्य भी सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने बताया कि इन क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती और नाके लगाए जाएंगे.