पंचकूलाः लोकसभा चुनाव को लेकर सर्गर्मियां तेज हो चुकी हैं. प्रचार-प्रसार अभियान में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी इस रेस में पीछे नजर नहीं आ रही है. बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस की अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली.
लोकसभा चुनावः अंबाला में कटारिया vs शैलजा, कौन किसे देगा मात ?
बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस की अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली. कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछले 5 साल में कोई विकास नहीं किया.
कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछले 5 साल में पूरे केंद्र का विकास नहीं किया. उन्होंने कहा कि इस बार लड़ाई झूठ और सच्चाई के बीच है. शैलजा ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करके दिखती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और अगर इस बार मौके मिला तो आगे भी जनता की सेवा की जाएगी.
कुमारी शैलजा ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस हरियाणा की 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वहीं सपा नेता आजम खान द्वारा बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शैलजा ने कहा कि महिलाओं को इज्जत देना इस देश की संस्कृति है और अगर कोई महिलाओं को इज्जत नहीं देता तो येअच्छी बात नहीं है.