पंचकूला: प्रदेश में लोकसभा चुनावों की नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के दौरे करने शुरू कर दिए हैं. अपने चुनाव प्रचार को तेज करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी और राजसभा संसाद कुमारी शैलजा ने पंचकूला जिला की कालका विधानसभा क्षेत्र में अपनी चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया.
कुमारी शैलजा ने किया पंचकूला का दौरा, प्रचार में बोला बीजेपी पर हमला
कांग्रेस प्रत्यशी और राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने किया रायपुर रानी, मोरनी, बरवाला ब्लॉक के गांवों का दौरा. इस दौरान शैलजा ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला.
कुमारी शैलजा ने माधना, मोरनी, काजमपुर, रत्तेवाली गांवो में जनसभाओं को सम्बोधित किया. इस दौरान कुमारी शैलजा का हर जनसभा में भव्य स्वागत किया गया. जनसभा को सम्बोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. शैलजा ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने युवाओ को 2 करोड़ नोकरी, काला धन,15-15 लाख रुपये देने सहित अनेक प्रकार के वादे किए थे, लेकिन बीजेपी की जुमलेबाज सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया.
वहीं रायपुर रानी के बागवाली में बीजेपी प्रत्यशी रतनलाल कटारिया के विरोध पर पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए शैलजा ने कहा कि जनता को हमेशा अपने सांसद से अपने सुख दुख में शामिल होने सहित अपने गांव में विकास कार्य करवाने की उम्मीद होती है. साथ ही जनता अपने सांसद से उम्मीद करती है कि उनसे किया हुआ वादा उनका सांसद पूरा करे. लेकिन बीजेपी प्रत्यशी जनता की इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे होंगे और शायद इसी कारण ग्रामीणों ने उनका विरोध किया होगा.