पंचकूला: हरियाणा के वोकेशनल टीचर्स काफी लंबे समय से पंचकूला के सेक्टर-5 में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. टीचर्स के धरने की बीच मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी पहुंची और अपना समर्थन (Kumari Selja supported teachers) दिया. साथ ही कुमारी सैलजा ने वोकेशनल टीचर की मांगों को लेकर हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. इस अवसर पर वोकेशनल टीचरों ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा को एक ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही कांग्रेस विधायकों द्वारा इस मांग को विधानसभा सत्र में उठाए जाने की मांग की.
हरियाणा वोकेशनल टीचरों के धरने (Haryana vocational teachers protest in Panchkula) में पहुंची कुमारी सैलजा ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर की मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वायदा भी किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दिखावा और छलावा करती है. एक तरफ सरकार वोकेशनल शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर रही है और वहीं वोकेशनल टीचर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, किरण चौधरी और बिजली मंत्री में हुई बहस
कुमारी सैलजा ने वोकेशनल टीचर्स में किसी को कम और किसी को ज्यादा वेतन देने पर सरकार पर बेईमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वोकेशनल टीचरों की सरकार के साथ 12 दौर की बैठक हो चुकी है और इनके साथ जो भेदभाव हो रहा है, वो सब देख रहे हैं. कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा सत्र में उनकी मांग को भी उठाया है, लेकिन इस सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती.