पंचकूला: आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (adampur assembly by election) को लेकर पंचकूला में बीजेपी की बैठक हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि बैठक में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा हुई है. इस उपचुनाव में उम्मीदवार को लेकर फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुझ पर छोड़ दिया गया है. हम जो भी उम्मीदवार घोषित करेंगे, उसके बारे में जल्दी इसकी जानकारी मीडिया को दे देंगे.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे भव्य बिश्नोई का नाम आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुझाया है, हालांकि अभी उम्मीदवार
(bjp candidate in adampur assembly by election) को लेकर कोई अंतिम फैसला पार्टी की ओर से नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीट पर बीजेपी की ओर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई उम्मीदवार होंगे.
गौरतलब है कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर 7 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. 15 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाएंगे. 3 नवंबर को मंडी आदमपुर में उपचुनाव होगा और 6 नवंबर को वोटों गिनती होगी. बता दें कि आदमपुर से तत्कालीन कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था और 4 अगस्त को बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी. उनके इस्तीफे के बाद खाली आदमपुर सीट पर उपचुनाव होना था, जिसको लेकर घोषणा चुनाव आयोग की तरफ से कर दी गई है.